नेपाल ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के खिलाफ एशिया कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में 48.2 ओवर में 230 रन बनाए। नेपाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। बता दें कि मैच बारिश के कारण फिलहाल रूक गया है। इससे पहले शनिवार को भी इंडिया-पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
सोमपाल (48 रन)
कुशल भुर्तेल (38 रन)
दीपेंद्र सिंह ऐरी (29 रन)
गुलशन झा (23 रन)
संदीप लामिछाने (09 रन)
भीम शर्की (07 रन)
रोहित पौडेल (05 रन)
कुशल मल्ला (02 रन)
करण केसी (नाबाद 02 रन)
अतिरिक्त (09 रन)
इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।