भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच में मंगलवार को यहां 49.1 ओवर में 213 पर आउट हो गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालागे ने 40 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं चरिथ असलंका ने 18 रन देकर चार विकेट लिए। बता दें कि भारतीय टीम ने एक दिन पहले इसी मैदान (आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम) पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी।
रोहित शर्मा (53 रन)
शुभमन गिल (19 रन)
विराट कोहली (03 रन)
इशान किशन (33 रन)
केएल राहुल (39 रन)
हार्दिक पंड्या (05 रन)
रवींद्र जडेजा (04 रन)
अक्षर पटेल (26 रन)
जस्प्रीत बुमराह (05 रन)
कुलदीप यादव (00)
मोहम्मद सिराज नाबाद (05 रन)
अतिरिक्त: (लेग बाई: 01, वाइड:20) 21 रन
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजया डि सिल्वा, दसुन शनका, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, कसुन रजीथा, मथीषा पथिराना