Other Games

Hockey News : शूटआउट में Belgium ने India को 3-1 से हराया

Ravi Kumar

Hockey News : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले मैच की तुलना में शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मैच में बेहतर प्रदर्शन दिखाया लेकिन नियमित समय में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

HIGHLIGHTS

  • भारत को शूटआउट में बेल्जियम ने 3-1 से हराया 
  • फुल टाइम तक 2-2 से मैच बराबर
  • भारतीय टीम अब रविवार को फिर अर्जेंटीना से खेलेगी


विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत को इस मैच से एक अंक मिला जबकि शूटआउट जीतकर बोनस अंक से बेल्जियम को दो अंक मिले।
अराईजीत सिंह हुंडाल ने भारत को 11वें मिनट में मैदानी गोल से बढ़त दिला दी लेकिन विश्व रैंकिंग की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम के लिए फेलिक्स डेनायर ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर हाफ टाइम से महज कुछ सेकेंड पहले स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
फ्लोरेंट वान ऑबेल ने 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर बेल्जियम को बढ़त दिलायी लेकिन सुखजीत सिंह ने 57वें मिनट में अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।
शूटआउट में केवल सुखजीत सिंह ही भारत के लिए गोल कर सके जबकि विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक और अराईजीत सिंह हुंडाल चूक गये।
बेल्जियम के लिए विलियम घिस्लेन, फ्लोरेंट वान ऑबेल और गौथियर बोकार्ड ने गोल किये जबकि आर्थर डि स्लूवर चूक गये।
भारत को शुक्रवार को हुए मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी से 1-4 से हार मिली थी। इससे पहले हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बुधवार को अर्जेंटीना को शूटआउट में 5-4 से मात दी थी।
भारतीय टीम अब रविवार को फिर अर्जेंटीना से खेलेगी।