PKL 23 का 39वां मुकाबला Bengaluru Bulls और Telugu Titans के बीच खेला गया, PKL 23 इस वक़्त चेन्नई में खेला जा रहा है और यह मुकाबला भी इसी लेग के दौरान एसडीएटी मल्टी पर्पस इनडोर स्टेडियम में खेला गया। यह रविवार को खेला गया दूसरा मुकाबला था। मुकाबले में Bengaluru ने Telugu Titans की टीम एक करीबी मुकाबले में 2 पॉइंट से हरा दिया मैच की अंतिम स्कोर-लाइन बेंगलुरु के पक्ष में 33-31 से रही।
HIGHLIGHTS
Bengaluru Bulls की तरफ से विकास कंडोला ने 5, सुरजीत सिंह ने 7, जबकि भारत ने 6 पॉइंट हासिल किए टीम के कप्तान सौरभ नंदल केवल 3 पॉइंट ले पाए और पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए लेकिन इसके बावजूद टीम ने यह करीबी मुकाबला जीतने में सफल हुई Telugu Titans के कप्तान पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 13 पॉइंट हासिल किए लेकिन उनका अकेला प्रयास टीम को सीजन 10 की छठी हार से नहीं बचा सकी। इस जीत के बाद Bengaluru Bulls की टीम के 8 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 19 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुँच गई है। Telugu Titans की टीम अभी भी अंतिम स्थान पर ही पड़ी हुई है इस टीम के 7 मुकाबलों में सिर्फ 8 ही अंक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।