PKL 23 के 78वें मैच में Bengaluru Bulls का सामना Telugu Titans से हुआ, यह मैच हैदराबाद के जी एम सी बालयोगी इंडोर स्टेडियम में खेला गया। Bengaluru Bulls ने Telugu Titans को 42-26 से हराया।
HIGHLIGHTS
Bengaluru Bulls की तरफ से युवा रेडर अक्षित ने सबसे ज्यादा 9 पॉइंट, सुरजीत सिंह ने 7 पॉइंट, विकास कंडोला ने 6 पॉइंट, जबकि पार्टी ने 4 पॉइंट बनाए। वहीं Telugu Titans की तरफ से कप्तान पवन सहरावत ने 7 पॉइंट बनाए उनके अलावा ओमकार पाटिल और मोहित ने 4-4 पॉइंट का योगदान दिया।
पूरे मैच में Bengaluru Bulls का ही दबदबा बना रहा और पूरे अंक भी प्राप्त किये दूसरी तरफ Telugu Titans की यह सीजन 10 की 12वीं हार है। Bengaluru Bulls की टीम इस जीत के बाद अंक-तालिका में 37 अंक के साथ आठवें पायदान पर पहुँच गई है जबकि Telugu Titans PKL 23 की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर ही बना हुआ है। इसी के साथ अब उनकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद भी खत्म हो चुकी है। मैच भले ही Bengaluru Bulls ने जीत लिया लेकिन उनके कप्तान सौरभ नंदल मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।