Other Games

PKL23 : देशवाल के सुपर 10 ने बंगाल के वॉरियर्स को पछाड़ा

Desk Team

हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे PKL23 के मैच संख्या 84 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 42-25 के बड़े अंतर से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • PKL23 के मैच संख्या 84 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 42-25 के बड़े अंतर से हरा दिया
  • इस मैच में जयपुर पिंक पैंर्थस की ओर से अर्जुन देशवाल ने सबसे सबसे ज्यादा 15 अंक प्राप्त किए
  • इस जीत के साथ जयपुर की टीम ने अंक तालिका में अपने आप को शीर्ष पर मजबुत बना लिया है

इस मैच में जयपुर पिंक पैंर्थस की ओर से अर्जुन देशवाल ने सबसे सबसे ज्यादा 15 अंक प्राप्त किए, जिसमें कुल 22 रेड मे 13 सफल, 5 असफल और 4 खाली रेड लगाए। देशवाल के अलावा भवानी ने 7 और अंकुश ने 6 अंक टीम के लिए जोड़े। वहीं बंगाल वॉरियर्स की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने शानदार 9 अंक हासिल किए, उन्होने कुल 15 रेड लगाए जिसमे 6 सफल, 5 असफल और 4 खाली रेड लगाए। इनके अलावा टीम में वैभव ने 5 अंक हासिल किये इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाया।
इस मैच में बंगाल वॉरियर्स कुछ खास दबदबा दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई और उनके हाथ से मैच फिसल गया। जयपुर पिंक पैंर्थस के अर्जुन का PKL23 में यह 7वाँ सुपर 10 था।
इस जीत के साथ जयपुर की टीम ने अंक तालिका में अपने आप को शीर्ष पर मजबुत बना लिया है, वहीं बंगाल वारिर्यस छठे पायदान पर बने हुए हैं।
देशवाल के सुपर 10 ने बंगाल के वॉरियर्स को पछाड़ा
PKL23 में जयपुर पिंक पैंर्थस 15 मैचो में 11 जीत के साथ 63 अंक प्राप्त कर 1 पायदान पर हैं वहीं बंगाल वॉरियर्स 14 मैच में 6 जीत , 6 हार के साथ 38 अंक प्राप्त कर छठे पायदान पर हैं।