Other Games

PKL23 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटन्स को हराया

Desk Team

अर्जुन देसवाल के सुपर 10 की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने शुक्रवार को यहां PKL23 के मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स पर 38-35 की करीबी जीत दर्ज की, जिसके बाद यह जयपुर पिंक पैंथर्स की लगातार सातवीं जीत थी। देसवाल ने चार मैच में चौथी बार सुपर 10 स्कोर बनाया। उन्होंने कुल 14 रेड अंक जुटाये।
मेजबान टीम ने पहले हाफ में 27-8 से बढ़त बनायी हुई थी जिसके बाद दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटन्स ने वापसी की लेकिन हार से नहीं बच सके।

HIGHLIGHTS

  • तेलुगु टाइटन्स के कप्तान पवन सहरावत ने 12 अंक हासिल किये
  • रोमांचक मुकाबला मे आखिरकार जयपुर को 38-35 से जीत मिली
  • तेलुगू टाइटंस दूसरे हाफ मे धमाकेदार वापसी की लेकिन वह जीतने मे असफल रहे

PKL23 के 67वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का तेलुगू टाइटंस के साथ रोमांचक मुकाबला मे आखिरकार जयपुर को 38-35 से जीत मिली। पहले हाफ में तेलुगू टाइटंस जहां जयपुर से 19 अंक पीछे थी तो दूसरे हाफ मे इस टीम ने धमाकेदार वापसी की और अंक के अंतर को कम भी किया, लेकिन वह जीतने मे असफल रहे और 12 मैचों में उसे 11 हार का सामना करना पड़ा। वहीं जयपुर ने 11 मैचों में अपनी 7वीं जीत दर्ज की। जयपुर की तरफ से बेस्ट स्कोरर अर्जुन देशवाल रहे जिन्होंने 14 अंक हासिल किए। टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 12 अंक पवन सेहरावत ने हासिल किया।