10 सितम्बर को एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया जो अभी तक पूरा तो नहीं हुआ है और आज रिज़र्व डे पर भारत 147 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरू करेगा, लेकिन कल 24.1 ओवर के खेल में भारत के बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ो की क्लास लगाते हुए जमकर रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 4 छक्के और 6 शानदार चौके देखने को मिले और इसी के साथ हिटमैन ने अपने वनडे करियर में अर्धशतकों का अर्धशतक लगा दिया हैं। यानी रोहित ने कल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 50वां अर्धशतक लगाया। रोहित भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 50 अर्धशतक लगाने वाले 8वे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं, जिनके नाम 96 अर्धशतक दर्ज़ है।
शहबाज शरीफ को दिया मुँह तोड़ जवाब
मैच में इस बार भारतीय ओपनर्स ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ो के सामने बेहतरीन खेल दिखाया और 2 सितम्बर का बदला लिया। बता दें एशिया कप 2023 के लीग मैच में जब दोनों टीमें आमने -सामने हुई थी तब पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ी के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर 66 रन के अंदर शुरआती चार विकेट खो चूका था। जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट शामिल था। जिसके बाद पाकिस्तान फैंस ने भारतीय बल्लेबाज़ों को ट्रोल किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारतीय बल्लेबाज़ों का मज़ाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था,'वो उसे नहीं खेल पार रहे है।' बता दें यहां शरीफ शाहीन शाह अफरीदी की बात कर रहे थे। इस मैच में शाहीन ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए कुल 4 विकेट लिए थे, जिसमें रोहित और विराट का विकेट भी शामिल था।
शाहीन शाह के तीन ओवर में कूटे 31 रन
लेकिन कल मैच में भारतीय ओपनर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए, शाहीन शाह अफरीदी के पहले तीन ओवर में 10 की रन रेट से रन बनाए। अफरीदी ने अपने पहले तीन ओवर में 31 रन दिए, जिसमें से 24 रन तो शुभमन गिल ने 6 चौके लगाकर बटोरे। साथ ही इनिंग के पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने अफरीदी की गेंद पर शानदार फ्लिक का छक्का भी लगाया था और रोहित पारी के पहले ही ओवर में शाहीन शाह के खिलाफ छक्का जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ है। हालांकि बाद में 18वे ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए शाहीन ने शुभमन को अपना शिकार भी बनाया। गिल ने 52 गेंदों पर10 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग के लिए आए और दोनों ने बारिश के कारण मैच रुकने तक कोई विकेट गिरने नहीं दिए और स्कोर को 147 तक पहुंचा दिया है। विराट 8 रन और राहुल 16 रन बनाकर क्रीज़ पर ठीके हुए है। भारतीय फैंस यही उमींद करेंगे कि आज विराट और राहुल की जोड़ी पाकिस्तान के गेंदबाज़ो के सामने जमकर रन बनाए। लेकिन उसे पहले हमें दुआ करनी होगी कि बारिश के कारण मैच जल्दी से शुरू हो।