भारत के 360 डिग्री खिलाड़ी माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है और वो 33 साल के हो चुके हैं। लेट से अपने करियर की शुरुआत करने के बावजूद उन्होंने कई मुकाम हासिल की है। उन्होंने भारत को कई मुकाबले अपने दम पर जिता कर नाम कमाया है। उन्होंने अपने 2 साल के करियर में कई रिकॉर्डस अपने नाम किए हैं।।
दरअसल सूर्य ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली है। स्पेशली उन्होंने टी20 क्रिकेट में तो कमाल का खेल खेला है। लैप शॉट को लेकर हमेशा वो चर्चा का विषय बने रहते है। वहीं टी20 क्रिकेट में वो अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीत चुके हैं। इस बात से पता लगता है कि वो टी20 फॉर्मेट में कितने घातक बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अब तक सिर्फ 53 मैचों में 172.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
टी20 क्रिकेट में सूर्य चौथे नंबर पर अक्सर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर 117 रन का बनाया है। सूर्य लगातार 3 टी20 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसा करने वाले वो विराट, रोहित, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाद भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी 20 की एक पारी में 14 चौके लगाए है, जो कि संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव ने 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे, सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में वो पांचवे स्थान पर हैं। टी20 क्रिकेट में 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अक्षर के साथ 92 रन की साझेदारी की है, जो कि पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी हैं। एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो कि सूर्य कभी नहीं चाहते होंगे कि वो उनके करियर में हो। उन्होंने नाल लगातार तीन बार गोल्डन डक पर आउट होने का खराब सा रिकॉर्ड है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल वनडे सीरीज में हुआ था।
हालांकि सूर्या टी20 क्रिकेट में खुद को कई बार प्रूफ कर चुके हैं। मगर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में प्रूफ करना बाकी हैं। सूर्या अब तक मात्र 1 टेस्ट खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ 8 रन बनाए हैं। इसके अलावा 26 वनडे मुकाबले में उन्होंने अब तक 511 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वो 53 मैचों की 50 पारियों में 1841 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन हैं।