Apple WWDC 2024: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एपल को एक दिग्गज कंपनी के रूप में जाना जाता है। अब एपल के सबसे बड़े सालाना इवेंट की तारीख सामने आ गई है। जिसका इंतजार लंबे समय से यूजर्स को था। कंपनी ने 26 मार्च 2024 को अपने वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) की घोषणा की है। ये इवेंट 10 जून से 14 जून तक आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के कई गजब डिवाइस को लॉन्च किया जाएगा। आइए एपल के इस इवेंट के बारे में जान लेते हैं।
इस इवेंट में कई खास अपडेट सामने आएंगे। आपको बता दें कि Apple काफी समय से जेनरेटिव AI पर काम कर रहा है। सीईओ टिम कुक ने भी एक से अधिक अवसरों पर जेनेरिक एआई के लिए एपल के प्लान के बारे में बात की है। बता दें कि कंपनी कई जेनरेटिव एआई रोल्स के लिए नियुक्तियां कर रही है और हर क्षेत्र में अपनी वृद्धि में तेजी लाने के लिए हाल ही में एक स्टार्टअप, डार्विनएआई को भी अपनाया है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस इवेंट में जेनरेटिव एआई के बारे में बात करेगा। आपको बता दें कि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नही दी है। इसके अलावा Apple इस इवेंट में iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और लेटेस्ट macOS वर्जन को पेश कर सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।