WhatsApp Tricks and Tips: जब हम नया फोन खरीदते हैं तो डेटा ट्रांसफर की समस्या सामने आती है। डेटा को ट्रांसफर करते वक्त भी मन में डर बना रहता है कि कहीं पुरानी चैट डिलीट न हो जाएं। अक्सर ऐसा होता भी है कि पुरानी चैट का रिकॉर्ड गायब हो जाता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी। आइए इस गजब की ट्रिक के बारे में जान लाका हैं।
यूजर्स को होती है परेशानी
एक नया फोन खरीदने पर वॉट्सऐप को लेकर परेशानी आती है। हालांकि, यह भी सच है कि वॉट्सऐप को पुराने से नए फोन पर शिफ्ट करना इतना भी आसान नहीं होता है। अक्सर एक ही सिम के साथ नए फोन पर स्विच करने के साथ वॉट्सऐप चैट रिमूव हो जाती है। आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर करने का सही तरीका मालूम होना जरूरी है।
पुराने से नए फोन पर ऐसे करें WhatsApp Chat ट्रांसफर
पुराना फोन
- सबसे पहले पुराने फोन पर वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब Settings पर क्लिक कर Chats और Transfer chats पर क्लिक करना होगा।
- अब Start पर क्लिक करना होगा।
- अब स्क्रीन पर मांगी जा रही सभी परमिशन को एक्सेप्ट करना होगा।
- इसके बाद आपके नए फोन पर एक क्यूआर कोड नजर आएगा, जिसे पुराने फोन से स्कैन करना होगा।
नया फोन
- सबसे पहले नए फोन पर वॉट्सऐप डाउनलोड करना होगा।
- अब सभी टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा और नंबर वेरिफाई करना होगा।
- अब Transfer chat history from old phone स्टार्ट करने पर टैप करना होगा।
- अब मांगी गई सभी परमिशन को एक्सेप्ट करने के साथ ही स्क्रीन पर एक क्यू आर कोड नजर आएगा।
- पुराने फोन से नए फोन पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
- अब नए फोन से कनेक्ट करने के लिए पुराने फोन पर इनविटेशन एक्सेप्ट करना होगा।
- चैट ट्रांसफर का प्रॉसेस शुरू होने के साथ प्रतिशत के साथ प्रोग्रेस चेक कर सकते हैं।
- दोनों फोन को अनलॉक रखें और वॉट्सऐप पर बने रहें।
- जैसे ही चैट हिस्ट्री ट्रांसफर हो जाएगी आपको एक पुश नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
- प्रॉसेस पूरा होने के साथ ही आप Done पर टैप कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।