Tulip Wind Turbine: भारत में कई इलाके ऐसे हैं, जहां आज भी बिजली का संकट बना रहता है। कुछ पिछड़े इलाको में आज भी 12 घंटे तक की बिजली कटौती होती है। शहरों में भी लोग बढ़ते बिजली बिल से परेशान रहते हैं। सरकार भी बिजली की दर बढ़ाती जा रही है, जिससे लोगों की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ बढ़ रहा है। लेकिन एक तरीका ऐसा है, जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो सकती है। इसमें आपको अपने घर की छत पर ट्यूलिप टरबाइन इंस्टॉल करानी होगी। ट्यूलिप टरबाइन इंस्टॉल कराने का खर्च सोलर पैनल के मुकाबले काफी कम होता है। आइए इस बारे में जानते हैं।
यह टरबाइन एक फूल के ट्यूलिप जैसा दिखता है, इसलिए इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन रखा गया है। ट्यूलिप टरबाइन एक वर्टिकल विंड एनर्जी टरबाइन है जो हवा की ऊर्जा को बिजली में बदलता है। यह टरबाइन कम हवा की गति में भी बिजली का उत्पादन कर सकता है, जो इसे घरेलू उपयोग के लिए आदर्श बनाता है। ट्यूलिप टरबाइन के पंखों से जब हवा टकराती है, तो इससे यू घूमते है और इन पंखों के जरिए जनरेटर चलना शुरू होता है और बिजली का प्रोडक्शन शुरू हो जाता है। आपको बता दें ट्यूलिप टरबाइन हवा के कम दवाब में भी बिजली उत्पन्न कर सकती है।
आम तौर पर ट्यूलिप टरबाइन को इंस्टॉल करने का खर्च 50 हजार रुपए से 2 लाख रुपए के बीच आता है। इसके अलावा ट्यूलिप टरबाइन लगवाने में साइज के आधार पर खर्च आता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अनुमानित लागत है और आपके क्षेत्र के आधार पर ये अलग-अलग हो सकती है। ट्यूलिप टरबाइन लगवाने से पहले आपको एक योग्य तकनीशियन से सलाह लेनी चाहिए और अपने क्षेत्र में लागू सब्सिडी प्रोग्राम की जानकारी भी करनी चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।