टेक एवं ऑटो

क्या दिनभर नहीं चल पाता है डेटा, बस चेंज करें ये सेटिंग

Aastha Paswan

Mobile Internet: अगर आप डेटा के जल्दी खत्म होने से परेशान हैं। तो हम आपको यहां एक मोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपकी ये दिक्कत खत्म हो जाएगी।

चेंज करें Mobile सेटिंग

मोबाइल डेटा पहले की तुलना में भारत में सस्ता हो गया है। लेकिन, आजकल डेटा कंजप्शन भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में WiFi से दूर रहने पर अक्सर लोगों का 2GB डेली डेटा वाला पैक रखने के बाद भी उनका डेली डेटा जल्द ही खत्म हो जाता है और उन्हें एडिशनल डेटा पैक खरीदना पड़ जाता है। ऐसे में हम यहां आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिनसे आप एंड्रॉयड फोन में तुरंत डेटा को बचा सकेंगे।

फोटोज ऐप में सेटिंग

ऊपर बताई गई डेटा सेवर ट्रिक फॉलो करने के बाद अपने फोन में फोटोज ऐप ओपन करें। यहां पर अपना प्रोफाइल पर क्लिक करें और सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं। यहां पर बैकअप में जाएं, नीचे स्क्रॉल करें मोबाइल डेटा यूजेज पर क्लिक करें। यहां पर जो पहला ऑप्शन है उसे बंद कर दें।

वॉट्सऐप पर करें सेटिंग

ऊपर की दो सेटिंग ठीक करने के बाद वॉट्सऐप ओपन करें, यहां पर थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन में जाएं। स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करें, वेन यूजिंग मोबाइल डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर 4-5 ऑप्शन शो होंगे फोटो, वीडियो तक इन सबको ऑफ कर दें।