गैजेट

Acer बढ़ाएगी मेक इन इंडिया में अपनी हिस्सेदारी, मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी होगी 30 लाख यूनिट्स

Desk Team

Acer New Project: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों Acer ने मेक इन इंडिया अभियान में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का निर्णय लिया है। Acer के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, AI PC और ईमोबिलिटी जैसे नए सेगमेंट्स के जरिए देश के टेक मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगी।

Acer की योजना भारत में अधिक इको फ्रेंडली टेक्नोलॉजीज लाने की है जिससे यह निर्धारित अवधि में कार्बन न्यूट्रल होने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर सके। मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने मेक इन इंडिया अभियान शुरू किया था। इसमें इनवेस्टमेंट, इनोवेशन को बढ़ाने, स्किल डिवलपमेंट में सुधार करने और देश को इंटरनेशनल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का लक्ष्य है।

Acer के CEO, Jason Chen ने एक स्टेटमेंट में कहा, "देश में इनोवेशन और एक्सपैंशन के लिए काफी संभावनाएं हैं।" हाल ही में कंपनी ने दुबई में आयोजित COP28 में बताया था कि वह अपनी इको फ्रेंडली 'Conscious Technology' के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस लैपटॉप बनाने का लक्षय रखती है।

IT हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में बड़े इनवेस्टमेंट्स को आकर्षित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने दो अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की थी। सरकार का लक्ष्य 2026 तक इलेक्ट्रॉनिक्स का वार्षिक प्रोडक्शन बढ़ाकर 300 अरब डॉलर करने का है। देश में लैपटॉप बेचने वाली बड़ी कंपनियों में Apple, Dell, Lenovo, HP, Acer, Samsung और LG शामिल हैं। हालांकि, लैपटॉप का बड़ी संख्या में चीन जैसे देशों से इम्पोर्ट किया जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।