गैजेट

Apple iPhone: कब होगा iPhone 16 रिलीज़? क्या होंगे फीचर्स?

Desk Team

Apple iPhone: एपल ने 7 महीने पहले ही अपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च की (Apple iPhone) थी. जिसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है. एपल ने आईफोन 15 सीरीज में यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ कई बड़े बदलाव किए हैं. अब दावा किया जा रहा है कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो इसी साल सितंबर के महीने में लॉन्च हो सकता (Apple iPhone) है, जिसमें एपल कई ऐसे फीचर्स देगा जो अभी तक किसी भी आईफोन सीरीज में नहीं मिला है. दरअसल एपल सैमसंग और गूगल पिक्सल को टक्कर देने के लिए इस बार आईफोन 16 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स दे सकता है. इसके अलावा आईफोन 16 (Apple iPhone) सीरीज पहले के आईफोन के मुकाबले थोड़ा बड़ा हो सकता है. साथ ही आईफोन 16 में आईफोन 15 की तरह टाइटेनियम बॉडी दी जा सकती है. अगर आप भी एपल लवर्स हैं तो यहां हम आपको आईफोन 16 (Apple iPhone) में मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Apple iPhone

क्या है iPhone 16 की Launching Date?

एपल आईफोन 16 (Apple iPhone) को सितंबर के महीने में लॉन्च करेगा. जानकारी के अनुसार एपल बीते तीन बार से आईफोन को मंगलवार और बुधवार को महीने के पहले दो हफ्ते में लॉन्च कर रहा है. आपको बता दें आईफोन 15 को 5 सितंबर 2023 को लॉन्च (Apple iPhone) किया. आईफोन 14 को 7 सितंबर 2022 को लॉन्च किया और आईफोन 13 को 14 सितंबर 2021 को लॉन्च किया गया. वहीं आईफोन की बुकिंग हर बार लॉन्चिंग के हफ्ते के शुक्रवार से होती है और इसकी सेल अगले हफ्ते के शुक्रवार से शुरू होती है.

Apple iPhone

क्या होगी iPhone 16 की Specifications?

एपल पहली बार आईफोन 16 सीरीज में AI सपोर्ट दे सकता (Apple iPhone) है. इसके लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है. इसके अलावा आईफोन 16 में A18 Pro चिप दी जा सकती है. इसके अलावा आईफोन 16 में आपको कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं जो आने वाले दिनों में लीक्स में सामने (Apple iPhone) आएंगे. बैटरी की बात करें तो iPhone 16 में  ज्यादा क्षमता वाला बैटरी मिलेगी जो पहले की तुलना लंबे समय तक आप लोगों का साथ देगी. वहीं, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि आईफोन 16 सीरीज (Apple iPhone) में उतारे जाने वाले सभी मॉडल्स में बड़ी बैटरी नहीं होगी. एक मॉडल ऐसा भी होगा जिसमें ग्राहकों को छोटी बैटरी से काम चलाना होगा.

Apple iPhone

क्या होगी इसकी कीमत?

एपल हर बार आपनी नई आईफोन सीरीज को पुरानी सीरीज (Apple iPhone) के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर रही है. आईफोन 14 के मुकबाले आईफोन 15 सीरीज 16 प्रतिशत महंगी थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 16 सीरीज आईफोन 15 (Apple iPhone) के मुकाबले महंगी हो सकती है. आईफोन 16 की प्राइस को लेकर अभी कई दावे किए जा रहे हैं, जिन पर पूर्ण विश्वास नहीं किया जा सकता, जब तक की एपल आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च नहीं कर देता.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।