iPhone 15 Update: Apple ने हाल ही में iPhone 15 को लेकर एक रिपोर्ट शेयर की है। इस रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि पिछले मॉडल्स की तुलना में iPhone 15 में लंबी बैटरी लाइफ स्पैन मिलता है। एपल ने कहा कि iPhone 15 सीरीज पूर्व में आए मॉडल की तुलना में दोगुने चार्ज साइकिल पर अपनी बैटरी क्षमता का 80 प्रतिशत बनाए रख सकती है। वही iPhone 14 और इससे पहले के मॉडल 500 चार्ज साइकिल पर अपनी 80 प्रतिशत चार्ज क्षमता बरकरार रखेंगे। आइए एपल की इस रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।
ऐसे चेक करें iPhone 15 की बैटरी
- अगर आपके पास iPhone 15 सीरीज का कोई स्मार्टफोन है, तो आप सेटिंग्स ऐप में जा सकते हैं और फोन की बैटरी से संबंधित सारे आंकड़े जैसे मैन्युफेक्चरिंग डेट, फस्ट यूज डेट और चार्जिंग साइकिल काउंट देख सकते हैं।
- इसके लिए आपको जनरल > अबाउट पर टैप करना होगा। आपको बता दें कि ये आंकड़े iPhone 14 और पुराने मॉडलों पर उपलब्ध नहीं हैं।
- अपकमिंग iOS 17.4 के साथ आप इन बैटरी डिटेल्स को सेटिंग ऐप में एक अलग लोकेशन पर पा सकेंगे।
ऐसे चेक करें बैटरी की हेल्थ
- पिछले साल iPhone 15 सीरीज के साथ, Apple ने सेटिंग्स ऐप में नए बैटरी आंकड़े जोड़े, जो केवल लेटेस्ट iPhone मॉडल के लिए उपलब्ध हैं।
- आपको बता दें कि iOS 17.4 अपडेट के साथ, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में बैटरी हेल्थ देखने का भी ऑप्शन मिलेगा।
- इसके लिए आपको सेटिंग्स > बैटरी > बैटरी हेल्थ पर जाकर अपने फोन की बैटरी के स्वास्थ्य के साथ-साथ इन आंकड़ों को जांचने का विकल्प मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।