OPPO Reno 13: OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro स्मार्टफोन इस महीने चीन में लॉन्च होने हैं। ओप्पे के स्मार्टफोन चीन में 25 नवंबर को पेश किए जाएंगे। इस बीच इन दोनों स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर डिटेल्स सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की माने तो ओप्पो के ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च किए जाएंगे।
ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स पिछले हफ्ते ही ऑनलाइन स्पॉट की गई थी। ये स्मार्टफोन कपनी के पिछले साल लॉन्च OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro को रिप्लेस करेगा। यहां हम आपके साथ इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर अब तक सामने आई डिटेल्स शेयर कर रहे हैं।
रेनो 13 कैमरा FV-5 के डेटाबेस में भी सामने आया है इसके अनुसार इसमें बैक पैनल पर 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 26.6mm फोकल लेंथ और f/1.8 अपर्चर है। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि रेनो 13 में 22.2mm फोकल लेंथ और f/2.0 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।
डिस्प्ले: पूर्व लीक के अनुसार कथित रेनो 13 प्रो में 6.83 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, इसी टिपस्टर के ओल्ड लीक में 6.78 इंच की स्क्रीन मिलने की बात सामने आई थी।
प्रोसेसर: रेनो 13 प्रो को MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। यह इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन माना जा रहा है।
मेमोरी: रेनो 13 प्रो में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला टॉप-एंड मॉडल आने की संभावना है।
कैमरा: रेनो 13 प्रो मॉडल में रियर पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का 3x टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का लेंस हो सकता है।
बैटरी: रेनो 13 प्रो में 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,900mAh की बैटरी दी जा सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।