गैजेट

Google अगले महीने तक करेगा एक नए फ़ोन की लॉन्चिंग,जानिए फ़ोन की खासियत 

Abhishek Kumar

Google : Google अगले महीने एक नया फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है,फ़ोन में ग्राहकों को AI सुविधाएं भी मिल सकती मिल सकती हैं।
इस फ़ोन की कीमत हो सकता थोड़ा महंगा ….पढ़िए यह रिपोर्ट

Highlights

  • फोन में AI सुविधाएं भी मिल सकती मिल सकती हैं।
  • 'Pixel 8a' की कीमत का भी हुआ खुलासा।

Google के एक फ़ोन 'Pixel 8a' को लेकर चर्चा तेज हो रही है,साथ ही गूगल द्वारा इस नए फ़ोन को अगले महीने तक लांच करने की संभावना जताई जा रही है। नए फोन को लेकर कई दिनों से अनेक रिपोर्ट सामने आ रही है, जिससे इसके फीचर्स के बारे में पता चल रहा है.साथ ही 'Pixel 8a' की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है, और ऐसा जताया रहा है कि ग्राहकों को इस Pixel 8-सीरीज़ स्मार्टफोन को खरीदने के लिए थोड़ा ज़्यादा खर्च करना पड़ सकता है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक ये भी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले फोन में AI सुविधाएं भी मिल सकती मिल सकती हैं।

इतनी हो सकती है फ़ोन की कीमत

PassionateGeekz की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कनाडा में 'Pixel 8a' की कीमत 128GB स्टोरेज वाले फ़ोन के लिए CAD 708.99 (लगभग 42,830 रुपये) होगी, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत CAD 792.99 (लगभग 47,900 रुपये) होगी. हालाँकि Google ने अभी तक ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है जैसा रिपोर्ट में जानकारी दी गई हैं। बता दे कि 'Pixel 8a' की कीमत पिछले 7a से 1,000 रुपये से 2000 रुपये महंगी हो सकती है. Google ने मई 2023 में Pixel 7a लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 8GB+128GB रैम और स्टोरेज वाले फ़ोन के लिए 43,999 रुपये रखी गई थी साथ ही फीचर्स के तौर पर इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच OLED स्क्रीन से लैस हो सकता है।

फ़ोन की फीचर्स

मिल रही जानकारी के मुताबिक आने वाले 'Pixel 8a' को डुअल कैमरा के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है. ये भी कहा जा रहा है की है कि इस नये स्मार्टफोन का साइज़ 153.44 x 72.74 x 8.94mm हो सकती है, जो कि इसके पिछले मॉडल Pixel 7a की तरह ही होने की संभावना है.हालाँकि इस साल के मॉडल को धूल और पानी से बचाव के लिए IP रेटिंग मिलने और वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।