देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
iPhone 16 Series: apple iphone 16 की सेल 20 सितंबर 2024 को शुरू हई थी। इससे पहले फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई थी। लेकिन जब फोन की सेल शुरू हुई, तो सेल के पहले दिन ही आईफोन 16 सीरीज की सेल का रिकॉर्ड टूट गया। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
Apple की iPhone 16 Series ने सेल का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, नए iPhone सीरीज की सेल 20 सितंबर से शुरू हुई थी। इस दौरान एप्पल स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। भारत में इस समय दो एप्पल स्टोर हैं। एक दिल्ली और दूसरा मुंबई के BKC में मौजूद है। Apple रिटेल्स का दावा है कि इस सीरीज की सबसे ज्यादा सेल हुई है। पिछले साल के iPhone 15 सीरीज के मुकाबले इस साल के iPhone 16 सीरीज की पहले दिन की सेल करीब 25 फीसदी ज्यादा रही।
काउंटरप्वाइंट रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल की तुलाना में इस साल iPhone 16 और iPhone 16 Plus की सेल 20 फीसद ज्यादा रही है।इसमें भी प्रो मॉडल की सेल सबसे ज्यादा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि फोन की Blinkit और BigBasket से 10 मिनट में डिलीवरी दी जा रही है। ऐसे में ज्यादा ग्राहक इसे खरीद रहे हैं. काउंटर प्वाइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक के अनुसार, 20 सितंबर को आईफोन 16 की दमदार सेल देखने को मिली है। कुछ सेलर्स पिछले साल के मुकाबले 18 से 20 फीसद ज्यादा बिक्री का दावा भी कर रहे हैं।
बता दें कि iPhone 16 pro मॉडल को पिछले साल के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया गया है। pro मॉडल्स को खरीदने में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। iPhone 16 pro मॉडल की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, पिछले साल 1,39,900 रुपये थी।
(Input From ANI)