गैजेट

Jio Recharge Plans : Jio के रिचार्ज प्‍लान हुए महंगे, जानिए कितना और कबसे होगा बदलाव

Desk News

Jio Recharge Plans : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज प्‍लान्‍स (Gadgets) को महंगा कर दिया है। जियो के मुताबिक नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्‍ता 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 189 रुपये का हो गया है।

Highlights

  • Jio के रिचार्ज प्‍लान हुए महंगे
  • 3 जुलाई से होंगे प्रभावी
  • सालाना रिचार्ज प्‍लान में 600 रुपये का होगा इजाफा
  • सबसे सस्‍ता 28 दिनों वाला रिचार्ज 34 रुपये महंगा
  • डेटा ऐड ऑन प्‍लान भी महंगे
  • पोस्‍टपेड रिचार्ज में 50 रुपये बढ़ोतरी

जानिए कितने महंगे होंगे प्‍लान्स

Jio Recharge Plans

कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। वहीं 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) अपने अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर सकती हैं। Jio के प्राइस से पहले ही कुछ महीनों से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आने वाले दिनों में ट‍ेलिकॉम कंपनियां अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। गुरुवार को जियो ने इसकी शुरुआत कर दी। हालांकि कंपनी ने बताया है कि जियो फोन (Jio Phone) के ग्राहक इससे प्रभावित नहीं होंगे।

जानिए कौन सा होगा सबसे सस्‍ता प्‍लान

Jio Recharge Plans

Jio ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा।

  • Jio के 479 रुपये का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज अब 579 रुपये का होगा। 533 रुपये वाला 56 दिनों का रिचार्ज अब 629 रुपये का होगा।
  • Jio के 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्‍ता रिचार्ज जो 395 रुपये का है, अब 479 रुपये का हो जाएगा।
  • 666 रुपये का रिचार्ज अब 799 रुपये का हो जाएगा।
  • 719 वाला 84 दिनों का रिचार्ज अब 859 रुपये में होगा।
  • 999 रुपये का रिचार्ज अब 1199 रुपये का होगा।
  • Jio के 2999 रुपये का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्‍लान अब 3599 रुपये का हो जाएगा।
  • 1559 रुपये वाला 336 रुपये का रिचार्ज प्‍लान अब 1899 रुपये का हो जाएगा।
  • Jio के 299 रुपये का बिल साइकल वाला पोस्‍टपेड रिचार्ज प्‍लान अब 349 रुपये का हो गया है।
  • इसी तरह से 399 रुपये वाला प्‍लान अब 449 रुपये का हो गया है।
  • Jio के एडिशनल डेटा के लिए जो डेटा ऐड ऑन प्‍लान आते हैं, उनकी कीमत भी रिवाइज हुई है।
  • 15 रुपये का 1जीबी डेटा वाला प्‍लान अब 19 रुपये का हो जाएगा। 25 रुपये वाला प्‍लान 29 रुपये का हो जाएगा।
  • 61 रुपये में 6जीबी डेटा अब 69 रुपये में मिलेगा।
  • Jio के नए रिचार्ज की अहम बात यह है कि जियो ने किसी भी प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदों में बदलाव नहीं किया है। यानी जो डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जिस भी प्‍लान में शा‍मिल थी, वह बरकरार रहेगी।
  • अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा रोजाना 2जीबी या उससे ऊपर के प्‍लान में मिलेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।