गैजेट

OnePlus Buds 3 की लॉन्च डेट आई सामने, ये हैं जबरदस्त फीचर्स

Desk Team

OnePlus Buds 3 Launch: टेक कम्पनी वनप्लस अपने ग्राहकों के लिए OnePlus Buds 3 लॉन्च को करने जा रही है। OnePlus Buds को यूरोप, अमेरिका और भारतीय बाजारों के लिए लाया जा रहा है। कंपनी ने एक नए पोस्टर के साथ इसकी जानकारी दी है। आइए इस बारे में जानते हैं।

OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेन्स

  • OnePlus Buds 3 को डुअल डायनैमिक ड्राइवर्स के साथ लाया जा रहा है।
  • डिवाइस में 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जा रहा है।
  • वनप्लस के इन बड्स के साथ 15Hz- 40KHz तक की ब्रॉड फ्रिक्वेंसी मिलेगी।
  • इसके अलावा, कंपनी का अपकमिंग प्रोडक्ट पावरफुल बेस और 49dB एएनसी फीचर के साथ लाया जा रहा है।

OnePlus Buds 3 में मिलेंगे दो कलर ऑप्शन

OnePlus Buds 3 को दो कलर ऑप्शन Splendid Blue और Metallic Gray में खरीदने का मौका मिलेगा।ईयरबड्स मेटैलिक कोटिंग और मैट फिनिश डिजाइन के साथ लाया जा रहे हैं। वॉल्यूम अडजस्ट करने के लिए नए ईयरबड्स में बेहतर स्लाइडिंग टच कंट्रोल की सुविधा दी जा रही है।

इस तारीख को OnePlus का लॉन्च इवेंट

भारतीय समयानुसार वनपल्स का लॉन्च इवेंट 23 जनवरी को शाम साढ़े सात बजे के लिए शेड्यूल किया गया है। लॉन्च होने के बाद वनपल्स बड्स की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से की जा सकेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।