गैजेट

Motorola X50 Ultra ने लॉन्च किया AI फोन, 50MP फ्रंट कैमरा से लैस

Desk News

Motorola X50 Ultra : Motorola ने चीन में Moto X50 Ultra फोन सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन पेश किया है। नया एडिशन मोटो X50 अल्ट्रा का एक नया कलर वेरिएंट है जिसे बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको Moto X50 Ultra फोन सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी 3.1 जनरेशन 2 इंटरफेस और वाई-फाई 7 शामिल है।

Highlights

  • फोन में 6.7-इंच LTPS OLED डिस्प्ले दी गई है
  • फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-लार्ज बॉटम प्राइमरी कैमरा है
  • फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है

जानें Moto X50 Ultra की कीमत

Motorola X50 Ultra

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन ($649) है। यह JD.com के साथ-साथ देश के अन्य आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है।

जानें Moto X50 Ultra के फीचर्स

Motorola X50 Ultra

Moto X50 Ultra में 6.7-इंच LTPS OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन है। स्मार्टफोन में रैम 16GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Moto X50 Ultra एक एआई फोन है जो Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और Lenovo Xiaotian AI पर्सनल एजेंट से लैस है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी 3.1 जनरेशन 2 इंटरफेस और वाई-फाई 7 शामिल है।

50MP फ्रंट कैमरा से लैस

Motorola X50 Ultra

Moto X50 Ultra सॉफ्ट पीच लिमिटेड एडिशन के रियर में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-लार्ज बॉटम प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल JN1 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 100x जूम कैपेसिटी के साथ 64 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शामिल है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा शामिल है। मॉडल एआई एडेप्टिव एंटी-शेक इमेज स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। Motorola Moto X50 Ultra में एक मेटल मिडिल फ्रेम और एक सॉलिड वुड/ग्लास बॉडी है जो 8.5 मिमी मोटी है और फोन का वजन 197 ग्राम है। यह IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आता है। अन्य फीचर्स में एआई एजेंट चैट, नेचुरल सिमेंटिक सवाल और जवाब, डॉक्युमेंट ट्रांसलेशन, समराइजेशन और एआई कॉल सपोर्ट शामिल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।