Gmail Update For Iphone: गूगल ने इस साल अक्टूबर में स्पैम मेल को लेकर एक फैसला लिया था। कंपनी ने अनसब्सक्रिप्शन को आसान बनाने की बात कही थी। इसी कड़ी में Iphone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल अपने Iphone में कर रहे हैं तो आपके लिए अब अनसब्सक्रिप्शन आसान हो चुका है। ios यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन की सेटिंग अपडेट की गई है।
इससे पहले अनसब्सक्राइब बटन आसानी से नहीं मिलता था। पहले इमेल कंटेंट के आखिर में जाकर इस बटन को सर्च करने की जरूरत पड़ती थी। वहीं, अब गूगल के इस नए बदलाव के साथ जीमेल यूजर की मेहनत और समय बचेगा। बता दें, यह सुविधा अभी केवल आईओएस यूजर्स को मिली है। बहुत जल्द एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस तरह का ऑप्शन पेश हो सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों लिके ए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।