गैजेट

Nokia Featue Phone : अब Nokia के इस छोटे से फोन पर देख पाएंगे YouTube Shorts, 2MP कैमरा के साथ लॉन्च

Desk News

Nokia Featue Phone : नोकिया ने अपने ग्राहकों के लिए नए 4G  फोन लॉन्च किए हैं। बता दें कि इस नई सीरीज में Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G को लॉन्च किया गया है। इन सभी फोन (Nokia Featue Phone) में आकर्षक फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसकी प्राइसिंग अफॉर्डेबल रखी गईं है। इनमें क्लासिक T9 की-बोर्ड दिया गया है। यह एक फीचर फोन होने के बावजूद YouTube Shorts जैसे ऐप्स को सपोर्ट करता हैं।

Highlights

  • Nokia ने लॉन्च किया एक से बढ़कर एक फोन
  • 2MP  कैमरा के साथ लॉन्च
  • चार्जिंग के लिए Type-C सपोर्ट
  • बैटरी कर सकते है रिमूव
  • Bluetooth 5.0 का भी मिलेगा सपोर्ट

जानिए Nokia 215 4G, 225 4G, 235 4G की कीमत

Nokia Featue Phone

इस नए फीचर फोन (Nokia Featue Phone) को फिलहाल यूरोप में पेश किया है। वही इसके कीमत की बात करें तो Nokia 215 4G की कीमत लगभग 5,000 रुपये, Nokia 225 4G की कीमत लगभग 6,000 रुपये और Nokia 235 4G की कीमत लगभग 7,000 रुपये है। इसके बाद ये फोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने की बात कही गई है।

Nokia 215 4G, 225 4G, 235 4G में मिलेंगे शानदार फीचर

Nokia Featue Phone

Nokia 215 4G और 235 4G में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जबकि Nokia 225 4G फीचर फोन 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। तीनों ही मॉडल QVGA रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं। इस फोन (Nokia Featue Phone) में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं।

Bluetooth 5.0 का मिलेगा सपोर्ट

Nokia Featue Phone

Nokia 215 4G में कैमरा सेंसर कंपनी ने नहीं दिया है। Nokia 225 4G में कंपनी ने QVGA कैमरा दिया है। वहीं, Nokia 235 4G में 2MP का कैमरा दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 का सपोर्ट भी है। फोन में 1450mAh बैटरी दी गई है। यह रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी के अनुसार, यह 9.8 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है। चार्जिंग के लिए Type-C का सपोर्ट है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। इसमें (Nokia Featue Phone) डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन (Featue Phone) में क्लाउड ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है। इन ऐप्स के माध्यम से यूजर न्यूज, वेदर रिपोर्ट आदि फोन में देख सकता है। साथ ही सोशल मीडिया के लिए कंपनी ने YouTube Shorts का सपोर्ट भी इसमें दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।