गैजेट

आज से भारत में Samsung के नए फोल्डेबल फोन्स बिक्री शुरू, जान लें ऑफर्स

Aastha Paswan

Samsung Phone: Samsung ने 10 जुलाई को अपने कस्मटर्स लिए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को पेश किया था, जिसमें कंपनी ने कई डिवाइस लॉन्च किए थे। इसमें फोल्डेबल फोन्स, वॉन्च और बड्स को लॉन्च किया गया था। इस लिस्ट में Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Watch 7 Watch Ultra और Galaxy Buds 3 शामिल है। इन प्रोडक्ट्स की बिक्री भारत में अब शुरू कर दी गई है।

आज से इन फोन की बिक्री शुरू

Samsung ने 10 जुलाई को पेरिस में Galaxy Unpacked इवेंट में कई नए प्रोडक्ट को पेश किया था। इन प्रोडक्ट्स में Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के साथ-साथ Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 जैसे नए स्मार्ट वियरेबल शामिल थे। सैमसंग ने इस इवेंट में Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स भी पेश किया था।

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत

Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत भारत में 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,64,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 12GB + 512GB और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,76,999 रुपये और 2,00,999 रुपये रखी गई है. फोन को नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो कलर में पेश किया गया है और इसे आज (24 जुलाई) रात 8 बजे से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है.

Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत

वहीं, भारत में Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत 12GB + 256GB ऑप्शन के लिए 1,09,999 रुपये से शुरू होती है. जबकि, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है. ये मॉडल ब्लू, मिंट और सिल्वर शैडो कलर ऑप्शन में आता है. ये कंपनी की साइट पर Galaxy Z Fold 6 के साथ ही सेल पर जाएगा.

40mm Samsung Galaxy Watch 7

40mm Samsung Galaxy Watch 7 की कीमत स्टैन्डर्ड और सेल्युलर वेरिएंट के लिए क्रमशः 29,999 रुपये और 33,999 रुपये है. वहीं, 44mm गैलेक्सी वॉच 7 की कीमत स्टैन्डर्ड और LTE वर्जन के लिए क्रमशः 32,999 रुपये और 36,999 रुपये है। छोटा मॉडल क्रीम और ग्रीन शेड्स में आता है, जबकि बड़ा ऑप्शन ग्रीन और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Watch Ultra की कीमत

Samsung Galaxy Watch Ultra की भारत में कीमत 59,999 रुपये है और ये टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम व्हाइट शेड्स में उपलब्ध है। अंत में, Samsung Galaxy Buds 3 और Galaxy Buds 3 Pro की बात करें तो इनकी कीमत देश में क्रमशः 14,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गई है. ये दो कलर सिल्वर और वाइट ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।