गैजेट

Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही सामने आए स्पेसिफिकेशन

Desk Team

Vivo अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन स्मार्टफोन लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी भारतीय मार्केट में आगामी फोन Y सीरीज लॉन्च करने वाला है। लॉन्च होने से पहले ही Vivo Y200e 5G को कई जगह लिस्ट किया जा चुका है। सर्टिफिकेशन में कई स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी सामने आई है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

इस महीने लॉन्च होगा Vivo Y200e 5G

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन को इसी महीने के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इस फोन को Vivo Y100 के रिब्रांड वर्जन के तौर पर लाया जा रहा है। यह फोन इसी फोन से मिलते-जुलते कई फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।

Vivo Y200e 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली फ्लैट डिस्प्ले प्रदान की जाएगी।
  • आगामी फोन 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा।
  • इसमें बेहतर ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
  • वॉटर स्प्लैश के लिए आईपी 54 की रेटिंग मिल सकती है।
  • इसमें परफॉर्मेंस के लिए SM4450 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह दो कॉर्टेक्स के साथ आता है।
  • इस चिपसेट को 8 जीबी रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
  • वीवो का यह फोन एड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
  • Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशन

इसको Vivo Y100 के रिब्रांज वर्जन के तौर पर लाए जाने की खबर है।

  • Y100 में मिलने वाले स्पेक्स की बात करें तो इसमें इसमें स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर दिया जाता है। जिसको 12 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • इसमें 64 मेगापिक्सल का OIS और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
  • फोन में पावर देने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  • इसमें एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।