Samsung Galaxy A05: Samsung अपने ग्रापकों के लिए बेहतरीन फोन पेश करती रहती है। पिछले साल कंपली ने Galaxy A05 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। अब सैमसंग ने इन दोनों ही वेरिएंट की कीमतों को घटा दिया है। फोन को नई कीमतों के साथ सैमसंग की साइट पर जाकर खरीदा जा सकता है। आइए इस बारे में जानते हैं।
Samsung का यह फोन 4GB+64GB स्टोरेज और 6GB+128GB स्टोरेज में आता है। लॉन्च के समय दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये थी। लेकिन अब बेस वेरिएंट कीमत 1300 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 2000 रुपये घटाए गए हैं। अब 4GB+64GB की नई कीमत 8,699 रुपये है और 6GB+128GB की नई कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए सैमसंग की ऑफिशियल साइट और Croma पर मौजूद है।
Galaxy A05 में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाती है। इसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
इस फोन में मीडियाटेक MT6769V/CZ Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। जो 12 एनएम तकनीक पर काम करता है।
इसमें बैक पैनल पर 50MP+2MP डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
फोन में 25 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, GALILEO, BDS और NFC सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।