गैजेट

Samsung Galaxy S24 और S24 Plus में कौन-सा Phone है सबसे बेहतर?

Desk Team

Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: सैमसंग ने हाल ही में नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश किया है। गैलेक्सी इवेंट में कपंनी ने Galaxy S24 Series में तीन नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और टॉप ऑफ द लाइन फोन Samsung Galaxy S24 Ultra को पेश किया है। आइए Samsung Galaxy S24 और S24 Plus को कम्पेयर कर के जानते हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन सबसे बेहतर है।

Samsung Galaxy S24 vs Samsung Galaxy S24 Plus फीचर्स

डिस्प्ले- Samsung Galaxy S24 को कंपनी 6.2-inch 2340 x 1080 FHD+ डिस्प्ले के साथ लेकर आई है। वहीं, Samsung Galaxy S24 Plus को 6.7-inch 3120 x 1440 QHD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन के साथ लाया गया है। दोनों ही फोन 2600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाए गए हैं।

रैम और स्टोरेज- Samsung Galaxy S24 को कंपनी 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है। Samsung Galaxy S24 Plus को कंपनी 12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है।

बैटरी- Samsung Galaxy S24 को कंपनी 4,000mAh बैटरी के साथ लेकर आई है। यह मॉडल 25W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। Samsung Galaxy S24 Plus को कंपनी 4,900mAh बैटरी और 45W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाई है।

कलर- Samsung Galaxy S24 को Yellow, Purple, Gray, Black, Green, Sapphire Blue, और Orange में खरीद सकते हैं।वहीं दूसरी ओर, Samsung Galaxy S24 Plus को Yellow, Purple, Gray, exclusive Green, Sapphire Blue, and Orange में लाया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।