Smartphone Under 10000: नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम है तो फोन के कई ऑप्शन सामने आ जाते हैं। जिसके बाद हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि क्या लें और क्या नहीं। अगर आप भी किसी ऐसी ही समस्या के साथ जूझ रहे हैं तो हम समाधान आपके लिए लेकर आए हैं। यहां हम आपको 10000 रूपए के प्राइज पर बेहतरीन स्मार्टफोन के बता रहै हैं।
घरेलू कंपनी लावा के द्वारा भी किफायती प्राइस रेंज में लावा ब्लेज 5G पेश किया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा डिस्प्ले एक फ्लैट एज डिजाइन है और वॉटर ड्रॉप-नॉच के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट दिया गया है।
इस फोन में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 600x 720 पिक्सल है, साथ में 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स पीक ब्राइटनेस है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट मिलता है। यह बजट स्मार्टफोन 8GB तक रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ पेश किया जाता है।
इस स्मार्टफोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।