देश के नए संसद के अंदर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही उन्हें टोंक संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का प्रभारी भी बनाया है। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी ने नाम दिया है। अब कांग्रेस, बीजेपी के फैसले को पलटते हुए सचिन पायलट को टोंक विधानसभा चुनाव से लड़वा सकती है जो टोंक संसदीय क्षेत्र सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। इस मामले में सचिन पायलट को कांग्रेस ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि वह अपने इलाके से चुनाव लड़ बीजेपी को उसके फैसले पर पछतावा दिला सके।
रमेश बिधूड़ी मामले को लेकर कांग्रेस के नेता जय राम रमेश ने बीजेपी पर बयान देते हुए कहा कि वह कहती है की सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकिन यह सबसे बड़ी बकवास है। इतना ही नहीं बल्कि टीएमसी के सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा कि बीजेपी एक कारण बताओ व्यक्ति को कोई नई जिम्मेदारी कैसे दे सकती है? उन्होंने भाजपा पर पांच करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी अल्पसंख्यकों के लिए क्या यह है आपकी स्नेह यात्रा? रमेश बिधूड़ी ने एक आपत्तिजनक टिप्पणी की आलोचना की। अब टोंक संसदीय क्षेत्र से सचिन पायलट चुनाव लड़ सकते हैं हालांकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट की पुरानी लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई लेकिन फिर भी कांग्रेस उन दोनों को मिलने में कई कोशिश कर रही है। अब तो देखना यह होगा कि क्या सचिन पायलट इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी का पास पलटने में सफल हो पायेंगे? हालांकि राजस्थान में कांग्रेस की पूरी तैयारी है कि इस बार भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ही लेंगे लेकिन दावे हर बार एक जैसे नहीं रह सकते।