Top News

युद्धविराम को लेकर Hamas और Israel के बीच बनी सहमति, हमास आज रिहा करेगा 10 से ज्यादा बंधक

Shera Rajput

हमास और इजरायल के बीच शुक्रवार सुबह से युद्धविराम शुरू हो जाएगा और कतर की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास कम से कम 13 बंधकों को मुक्त करने पर सहमत हो गया है।
हमास कम से कम 13 बंधकों को रिहा करेगा – कतर विदेश मंत्रालय
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि हमास कम से कम 13 बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
अंसारी ने कहा कि युद्धविराम शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू होगा और दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी है कि हमास उसी दिन शाम 4 बजे 13 बंधकों को रिहा कर देगा।'
चार दिनों तक रहेगा युद्धविराम
उन्होंने कहा कि युद्धविराम शुक्रवार से शुरू होकर चार दिनों तक रहेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमास इजराइल के साथ एक नए समझौते के तहत चार दिवसीय युद्धविराम के दौरान कम से कम 50 और बंधकों को भी रिहा करेगा।
हमास द्वारा मिस्र के रास्ते बंधकों को रिहा करने की संभावना है।
दोहा में हमास और इजरायल के बीच चल रही बैकचैनल वार्ता
दोहा में हमास और इजरायल के बीच चल रही बैकचैनल वार्ता – अमेरिका और सऊदी अरब जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य प्रमुख अरब देश वार्ता में भाग ले रहे हैं। हालांकि, कतर हमास और इजरायल के बीच इन वार्ताओं में सबसे आगे रहा है।
हमास ने बनाये कम से कम 200 से अधिक लोगों को बंधक
हमास ने 7 अक्टूबर को अपने हमले के दौरान कम से कम 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है।
बातचीत के दौरान इजरायल ने कहा है कि वह 10 और बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम को एक दिन और बढ़ा सकता है। हालांकि, फ़िलिस्तीनी बच्चों को इजरायली जेलों से मुक्त करने के समझौते को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
राहत पहुंचाने के लिए सहायता ट्रकों को अनुमति देने पर भी हुई सहमति
राहत पहुंचाने के लिए कम से कम 200 सहायता ट्रकों को अनुमति देने पर भी सहमति हुई है और साथ ही चार अतिरिक्त ट्रक गाजा के सभी क्षेत्रों में संघर्ष विराम के हर दिन ईंधन और रसोई गैस पहुंचाएंगे।
इजराइल के हमलों के कारण गाजा में 13,300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए , 2,700 फिलिस्तीनी लापता
हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल के हमलों के कारण गाजा में 13,300 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 2,700 फिलिस्तीनी लापता हैं और माना जाता है कि वे मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इजराइल ने कहा है कि 7 अक्टूबर से अब तक उनके 1200 लोग मारे जा चुके हैं।
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में 201 फ़िलिस्तीनियों को मारा
इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में 201 फ़िलिस्तीनियों को भी मार डाला है, जिनमें 52 बच्चे भी शामिल हैं।
इजराइल ने कम से कम 53 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की भी हत्या कर दी है।
इज़रायली बलों ने अल शिफ़ा अस्पताल निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया को किया गिरफ्तार
इज़रायली बलों ने अल शिफ़ा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सल्मिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।
माना जाता है कि सल्मिया से इस सबूत के आधार पर पूछताछ की जा रही है कि अल शिफा अस्पताल हमास के कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में काम करता था।