Top News

महात्मा गांधी को PAK के राष्ट्रपिता बताने वाले नेता को BJP ने किया निलंबित

भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने महात्मा गांधी को‘पाकिस्तान का राष्ट्रपिता’बताने वाले पार्टी नेता अनिल सौमित्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

Desk Team

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने महात्मा गांधी को'पाकिस्तान का राष्ट्रपिता'बताने वाले पार्टी नेता अनिल सौमित्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए उनसे सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद, पाराशर ने बताया कि मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक अनिल सौमित्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

उनसे सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि श्री सौमित्र द्वारा सोशल मीडिया पर महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी को अनुशासनहीनता करार देते हुए पार्टी ने ये कार्रवाई की है।

श्री सौमित्र ने फेसबुक पर की गई अपनी पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा था – राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ पुत्र हुए। कुछ लायक तो कुछ नालायक। – हालांकि उन्होंने इसे अपने व्यक्तिगत विचार बताते हुए कहा था कि इनका पार्टी के उनके दायित्व से कोई लेना देना नहीं है।