Top News

गाजा अस्पताल पर हुए असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए है इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार: नेतन्याहू

Desk Team

हमास और इजराइल के बीच हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे, जहां एक तरह हमास संगठन इजराइल पर हमला कर रहा है वहीँ अब इजराइल भी हमले के इस सिलसिले में अपना एक पैर आगे बढ़ा चुका है।
जी हाँ मंगलवार के दिन गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट और सैकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल रक्षा बलों के संचालन प्रणालियों ने संकेत दिया है कि गाजा में आतंकवादियों द्वारा रॉकेट दागे गए थे।नेतन्याहू ने कहा कि कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से पता चला है कि असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार था।

इजराइल के प्रधानमन्त्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है की "हमारे हाथ लगे कई स्रोतों से मिली खुफिया जानकारी से संकेत मिलता है कि गाजा में अस्पताल पर हमला करने वाले असफल रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है।"


नेतन्याहू ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, "पूरी दुनिया को ये मालुम होना चाहिए: यह गाजा में बर्बर आतंकवादी थे जिन्होंने गाजा में अस्पताल पर हमला किया था, न कि आईडीएफ ने।"उन्होंने कहा, "जिन्होंने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।"