Top News

हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का अगला चरण शुरू, इजरायल PM नेतन्याहू बोले – लड़ाई लंबी चलेगी

Shera Rajput

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के खिलाफ गाजा में युद्ध का दूसरा चरण शुरू करने की घोषणा की और कहा कि लड़ाई लंबी चलेगी।
हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना – PM नेतन्याहू
टेलीविजन पर एक संबोधन में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली फौजें बुराई के द्वार को तोड़कर गाजा में घुस चुकी हैं। हमारा सर्वाच्च लक्ष्य हत्यारे दुश्मन को पूरी तरह से हराना और अपने अस्तित्व को सुरक्षित करना है।' इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को ईरान का साथ मिल रहा है। हमास का 90 फीसदी खर्च ईरान उठाता है।
इजरायल ने हमास के ठिकानों पर किए भारी हवाई हमले 
उल्लेखनीय है कि हमास ने सात को अक्टूबर को इजरायल पर अप्रत्याशित रूप से धावा बोल कर और रॉकेटों को दाग कर 1300 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान हजारों को घायल हुए थे और हमास के हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों पर भारी हवाई हमले किए और उसकी फौजे अब गाजा में प्रवेश कर चुकी हैं।