Top News

PM मोदी ने नवीन पटनायक के साथ ओडिशा में तूफान से हुई तबाही का लिया जायजा

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। ओडिशा में आए प्रचंड फानी तूफ़ान में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

Desk Team

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात तूफ़ान फानी से हुई तबाही का जायजा लेने ओडिशा पहुंच गए है। पीएम नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे जहां उनकी आगवानी राज्यपाल गणेशी लाल, सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की। नवीन पटनायक ने पीएम मोदी से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी ने सीएम नवीन पटनायक के साथ ओडिशा में चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। वहीं इस दौरान राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे है। हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने कहा की राज्य और केंद्र सरकार के बीच संचार बहुत अच्छा था। मैं निगरानी कर रहा था। ओडिशा के लोगों ने जिस तरह से सरकार के हर निर्देश का अनुपालन किया वह प्रशंसनीय है।  भारत सरकार ने पहले 381 करोड़ रुपये की घोषणा की थी, आगे 1000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।

पीएम मोदी रविवार को ट्वीट कर अपने इस दौरे की जानकारी दी। ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, कल की सुबह ओडिशा में होगी, जहां मैं चक्रवात फानी के कारण स्थिति की समीक्षा करूंगा और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा। केंद्र राहत और पुनर्वास उपायों में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में तूफान के बाद के हालात जानने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। रविवार को राज्य में रेलवे यातायात शुरू हो गया। तूफान के चलते रेलवे ने अपनी 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया था।

इस्ट-कोस्ट रेलवे की प्रशांति एक्सप्रेस, विशाखा एक्सप्रेस, कोनार्क एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस अपने तय समय पर रवाना हुईं। वहीं भुवनेश्वर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर आनंद विहार( नई दिल्ली) एक्सप्रेस, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय पर प्रस्थान करेगी।