Top News

नेपाल के काठमांडू में सुबह-सुबह भयंकर भूकंप, दिल्ली-NCR तक हिली धरती

Desk Team

नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।बता दें राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप का झटका बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किया गया।सूत्रों के मुताबिक, सुबह 7:39 बजे भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। भूंकप का केंद्र नेपाल के धाडिंग जिले में था। नेपाल के भूकंप के झटके को दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किया गया।यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूंकप का केंद्र 13 किलोमीटर नीचे था।
16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का आया भूकंप
दरअसल, इससे पहले भी नेपाल में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में 16 अक्टूबर को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। नेपाल भारतीय और तिब्बती टेक्टोनिक प्लेट के बीच बसा है. ये टेक्टोनिक प्लेट्स हर 100 सालों में दो मीटर तक खिसक जाती है, जिसकी वजह से दबाव पैदा होता है और भूकंप आता है। नेपाल में 2015 में 7.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों की वजह से लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी।