Top News

यूपी उपचुनाव: सपा विधायक ने भाजपा के लिए मांगे वोट, फूलपुर में सियासी हलचल तेज

फूलपुर में सियासी सरगर्मियां तेज, सपा विधायक ने भाजपा के पक्ष में मांगे वोट

Rahul Kumar

फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के लिए वोट मांग रही सपा विधायक पूजा पाल, दरअसल उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। पूजा पाल समाजवादी पार्टी से बगावत करने वाली कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं, पूजा पाल खुलकर बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं और वह बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांग रही हैं।

इससे पहले भी वह राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में वोट कर चुकी है। इस समय जब उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक जारी ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए ये खबर निराशाजनक हो सकती है , क्योकि सियासी हलकों में ये खबर है की पूजा पाल भाजपा के नजदीक जा रही है और वह कई बार सूबे के डिप्टी cm केशव प्रसाद से भी कई बार मिल चुकी है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें न्याय दिलाने में मदद की।

पूर्व सपा विधायक राजू पाल की पत्नी है पूजा पाल जिनकी 25 जनवरी 2005 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप माफिया अतीक अहमद तथा उसके भाई अशरफ पर लगा था। जिनकी हत्या 15 अप्रैल 2023 को कर दी गई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।