गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में बुधवार को भारी बढ़ोतरी की गई है। इंडेन गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सुष्मिता देव और अलका लांबा समेत अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के नेताओं ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
इंडियन ऑयल ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 149 रुपये की बढ़ोतरी की है। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बता दें आम बजट से पहले कामर्शियल गैस सिलेंडर पर रिकॉर्ड 224.98 रुपए का बढ़ोतरी किया गया था। कारोबारियों को इसके लिए 1550.02 रुपए चुकाने पड़ रहे थे लेकिन घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत मिली थी।
मसिक रेट रिवीजन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया था। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है।बुधवार को कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता की जेब पर करंट लगा दिया है।