भारतीय क्रिकेट टीम को ICC की सभी ट्रॉफियां दिलाने वाले कैप्टेल कूल का ये आख़िरी IPL है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार उनको यादगार विदाई देने की कोशिश करेगी. IPL के इस 17वें सीजन में CSK अपना पहला मैच 22 मार्च को होने वाले उद्घाटन मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलेगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैम्पियन बना चुके हैं.
HIGHLIGHTS
IPL के इस 17वें सीजन में अब देखना ये होगा कि अपने चहेते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम ट्रॉफी के साथ विदाई देती है या फिर माही को खाली हाथ जाना पड़ेगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार विजेता और पांच बार उपविजेता रही है. अपने IPL करियर के दौरान कैप्टेन कूल ने कई यादगार पारियां भी खेली.
महेंद्र सिंह धोनी की कुछ यादगार पारियां
2012 में मुंबई के ख़िलाफ एलिमिनेटर मैच में धोनी ने महज 20 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी.
2018 में रॉयल चैलेंजर्स के ख़िलाफ़ महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इस मैच में CSK को 205 रनों का लक्ष्य मिला था.
2019 में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 75 रनों की शानदार पारी खेली अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
2019 में ही माही ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ 84 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.