Uncategorized

डोनाल्ड ट्रंप ने की अमेरिका में होने वाले Election की तैयारी, चुनाव अभियान के लिए जुटाए इतने डॉलर

Desk Team
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार अमेरिका के अंदर होने वाले  काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।  जी हाँ इस बार डोनाल्ड ट्रंप अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो चुके हैं, जिसके लिए वो कई रणनीतियों को तैयार भी कर रहे हैं।  इसी लिए वो जल्द ही चुनाव अभियान भी चलाने वाले हैं।  जी हाँ इस बार  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए तीसरी तिमाही में 45 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाने की घोषणा की है।

ट्रंप ने जुटाए 37.5 मिलियन डॉलर

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुधवारके दिन दिए गए  एक बयान में कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर के अंत में 37.5 मिलियन डॉलर से अधिक नकदी जुटाई, जिसमें से लगभग 36 मिलियन डॉलर प्राइमरी अभियान के लिए रखे गए हैं।तीसरी तिमाही का कुल धन ट्रंप की संयुक्त धन उगाहने वाली समिति के जरिए जुटाया गया था — जो उनके आधिकारिक अभियान और 'सेव अमेरिका' राजनीतिक कार्रवाई समिति के बीच विभाजित किया गया है।

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने ये की थी घोषणा

फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस के अभियान ने पहले घोषणा की थी कि तीसरी तिमाही में उनके जुटाए गए 15 मिलियन डॉलर में से केवल 5 मिलियन डॉलर प्राइमरीके लिए उपलब्ध थे।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, ट्रंप और डेसेंटिस जुलाई से सितंबर के बीच धन जुटाने के कुल योग की घोषणा करने वाले पहले दो उम्मीदवार हैं।सभी उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर को संघीय अभियान वित्त नियामकों को अपने धन उगाहने और खर्च का विवरण जमा करना होगा।