Uncategorized

Rajasthan: जन्माष्टमी के अवसर पर इस प्रसिद्ध मंदिर में उड़ेंगे एक साथ 1000 ड्रोन, आसमान में दिखेगी कृष्ण लीला

देशभर में 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही है। इस दौरान अलग अलग जगह भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कही भक्ति संध्या हो रही है तो कई जगह विशेष दही हांडी और पूजा हो रही है।

Desk Team
देशभर में 7 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही है। इस दौरान अलग अलग जगह भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कही भक्ति संध्या हो रही है तो कई जगह विशेष दही हांडी और पूजा हो रही है। ऐसे में देशभर में प्रसिद्ध राजस्थान के एक मंदिर में विशेष आयोजन किया जा रहा है, और यह आयोजन राजस्थान में पहली बार और संभवतया देशभर के कृष्ण मंदिरों की तुलना में पहली बार हो रहा है। 
 जन्माष्टमी के दिन यहां एक साथ 1000 ड्रोन उड़ेंगे
आपको बता दें जन्माष्टमी के दिन यहां एक साथ 1000 ड्रोन उड़ेंगे। साथ ही इन ड्रोन से आसमान में कृष्ण लीलाएं दिखाई जाएगी। बता दें ऐसा सिर्फ एक बार नहीं, अलग अलग आगामी त्यौहार पर भी होगा। जिसे ड्रोन शो की हम बात कर रहे हैं वह ड्रोन शो चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थिति प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में होगा। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए जिस कंपनी ने करोड़ों की लागत से मंदिर परिसर में लगाए गए लाइटिंग सिस्टम पर प्रेक्टिस भी की है। 
कुछ काम शेष है जो 25 सितंबर तक पूरा होने के संभावना 
बता दें प्रैक्टिस के दौरान आसमान में कई कृष्ण लीलाएं देखने को मिली है। यह सभी ड्रोन जमीन से 100 से 150p फीट की ऊंचाई पर उड़ेंगे। मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने मीडिया को बताया कि ड्रोन शो के अलावा भगवान श्री कृष्ण का रात 12 बजे जन्मोत्सव का पारंपरिक कार्यक्रम और आतिशबाजी होगी। इन सभी लाइट्स में कंट्रोलर से लाखों कॉम्बिनेशन बनाए जा सकते हैं जिससे वर्षभर सम्पूर्ण मंदिर में हर त्योहार और दिवस के अनुरूप लाइटिंग सेट की जाएगी। इसमें म्यूजिक सिस्टम भी अलग से लगाया गया है। अभी कुछ काम शेष है जो 25 सितंबर तक पूरा होने के संभावना है।