Uncategorized

14 मंजिला बेगीच टावर में बसा है पूरा शहर, स्कूल से लेकर अस्पताल सब मौजूद है यहीं

Ritika Jangid

जनसंख्या के मामले में भारत, चीन को पछाड़ कर पहले स्थान पर आ गया है। जाहिर सी बात है, भारत का क्षेत्रफल चीन से कम है लेकिन यहां लोगों की संख्या का बढ़ना बिल्कुल भी खुशी मनाने वाली बात नहीं है। क्योंकि एक देश में लोगों की संख्या जितनी बढ़ती है उतने ही वहां के संसाधन लगते है।

हालांकि चीन ने अपने यहां जनसंख्या नियंत्रण के लिए वन चाइल्ड पॉलिसी अपनाई थी। इसका फायदा ये हुआ की चीन में लोगों की बढ़ती संख्या कम हुई। लेकिन देखने वाली बता है कि कहीं न कहीं इससे चीन में काफी नुकसान भी हुए है।

इससे अलग दुनिया में ऐसे कई देश जो अपने यहां जनसंख्या पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसा एक शहर है, जहां सिर्फ 200 लोग रहते है और वो भी एक 14 मंजिला इमारते में। ये सुनकर आप भी कंफ्यूज हो गए होंगे लेकिन ये सच है।

ये शहर अलास्का में स्थित है। इसका नाम व्हिटियर शहर है। यहां सिर्फ दो से ढाई सौ लोग रहते हैं। इस शहर में सभी लोग सिर्फ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। 14 मंजिला इस इमारत को बेगीच टावर के नाम से जाना जाता है। ये पहले एक आर्मी बैरक था, जिसे होटल की तरह बनाया गया था। अब इसके अंदर ही पूरा शहर रहता है।

बता दें, बेगीच टावर के अंदर शहर का पूरा परिवार रहता है। वहीं, बिल्डिंग के अंदर ही लोगों की जरुरत का सारा सामान मिलता है। जिससे उन्हें बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। बिल्डिंग के बारे में बताए तो बिल्डिंग के एंट्रेंस पर ही एक पोस्ट ऑफिस है और हॉल के राइट में पुलिस स्टेशन। आपको इस इमारत में ही बच्चों के लिए स्कूल और घर के लिए राशन का सामान मिल जाएगा।

ऐसे में आप सोच रहे होंगे की एक ही बिल्डिंग में पूरे परिवार के रहने का क्या मतलब है तो बता दें कि अलास्का में भीषण ठंड पड़ती है। ऐसी स्थिति में घर से बाहर निकलना जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। ठंड से बचने के लिए एक ही इमारत के अंदर लोगों की जरुरत की सारी चीजें बना दी गई है। ताकि लोगों को बिल्डिंग से बाहर नहीं जाना पड़े। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अभी इस शहर में 272 लोग रहते हैं। जो इमारत के अंदर ही हॉस्पिटल से लेकर रेस्त्रां, स्टोर को एन्जॉय करते हैं।