देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
2020 में जब पूरी दुनिया को कोरोना ने अपने चंगुल में घेर लिया था उस समय इससे बचाव के लिए कई कंपनियां कोविड-19 वैक्सीन लेकर आई। लेकिन अब कोविशील्ड वैक्सीन से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जिसने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्योंकि कोरोना की दवा बनाने वाली ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने पहली बार माना है कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
एस्ट्राजेनेका ने यूके हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि कोविड-19 वैक्सीन से थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (TTS) जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम से शरीर में ब्लड क्लॉट होने लगता है या बॉडी में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं। बॉडी में खून के थक्के जमने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। अब जैसे ही ये खबर सामने आई सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की। हालांकि यहां एक ग्रुप ऐसा भी था जिसने इसपर भी मिम्स बना दिए। देखें कोविशील्ड वैक्सीन पर बने मीम्स…
ये वीडियो @IagoAlladin ने शेयर किया है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @PulkitK107 नाम के यूजर ने दो विंडो में एक वीडियो साझा किया। जिसमें कोरोना के समय कोविशील्ड को ऊंचा दर्जा देते हुए दिखा गया है तो वहीं अब उसे अरेस्ट करते हुए।
वहीं, @Alreadysad__ अकाउंट ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कोवैक्सीन लगवाने वाले को नाचते हुए दिखाया गया है तो वहीं कोविशील्ड लगवाने वाले को बैड पर लेटे हुए। ऐसा ही एक वीडियो @dogesh_bhai ने भी शेयर किया है, जो कोवैक्सीन की डोज लगवाकर खुश है।
एक्स पर ही @ianooop नामक यूजर ने कोविशील्ड की 2-3 डोज लेने के बाद अपने दोस्त को गुडबॉय कहते हुए का वीडियो शेयर किया है।
@Infinite_Void29 ने एक वीडियो को शेयर करते हुए ये कहने की कोशिश की है कि एक दिन तो सबको जाना ही है।
वहीं, @GaurangBhardwa1 ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कोरोना वैक्सीन जान बचाने के लिए लगवाई थी, लेकिन इससे मैं ऊपर कैसे आ गया।
@Ctrlmemes_ ने लाइफ अपडेट देते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह बता रहे हैं कि कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद भी वह जिंदा है।
वहीं, ऐसे ही कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोविशिल्ड वालों को रोते हुए दिखाया गया है या सदमा मनाते हुए। वहीं, कई वीडियो में उन्हें खुश होते हुए दिखाया गया है जिन्होंने कोविशिल्ड का डोज ही नहीं लिया है।