उत्तर प्रदेश

BJP की बढ़ी UP के इन सीटों के लिए टेंशन, जयंत चौधरी ने बनाया ये प्लान

Desk Team

मिशन 2024 को लेकर बीजेपी से लेकर अन्य कई पार्टी अपनी एक अलग अलग रणनीति बना रही है । लेकिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के बावजूद यूपी की इन सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी काफी टेंशन में नजर आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने बड़े प्लान पर काम कर रहे हैं और उनके प्लान में उनका पूरा फोकस युवा और खिलाड़ियों पर ही है। और यही कारण है कि वह एशियन गेम्स में मेडल जीत कर मेरठ लौटीं तीन बेटियों को सम्मानित करने के लिए मेरठ आ रहे हैं। जहां एक ही दिन के अंदर तीन बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं और यही बड़ी गवाही है कि उनका इस बार ज्यादातर फॉक्स युवाओं तथा खिलाड़ियों पर होगा।

किन सीटों पर BJP का जीतना होगा मुश्किल ?

जयंत चौधरी इकलौता गांव मुजफ्फरनगर जो कि लोकसभा का हिस्सा है और वहीं बहादुरपुर गांव बागपत लोकसभा और सिवालखास विधानसभा का हिस्सा हैं। मेरठ में 16 अक्टूबर इकलौता और बहादुर गांव में दो जनसभाएं करने वाले हैं और जनता को जोड़ने वाले हैं। और यही वह सिम हैं जिसके लिए बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। यहां पर जयंत चौधरी बीजेपी को अपना निशाना बनाएंगे और गन्ना भुगतान, सहित किसान, नौजवान मजदूर जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी के नेताओं के सामने हमलावर नजर आ सकते हैं।