उत्तर प्रदेश

अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दलित परिवार के घर खाया खाना

मुख्यमंत्री योगी ने खाने में तोरई की सब्जी और एक रोटी खाई। साथ ही घर के बच्चों से भी बात की। उन्होंने घर के बच्चों को माला भी पहनाई।

Desk Team

चुनाव आयोग द्वारा सार्वजनिक चुनावी सभा करने पर रोक लगाने के बाद से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिरों में भगवान के दर्शन कर रहे है। आयोग की रोक के चलते सीएम योगी आज अयोध्या में पहुंचे है। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मशहूर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

अयोध्या में योगी हनुमानगढ़ी के दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सीएम रामलला के दर्शन करेंगे। फिर उनका संतों से मुलाकात का कार्यक्रम है। अयोध्या दौरे के दौरान सीएम योगी दलित बस्ती सुतहटी का दौरा किया। उन्होंने यहां एक प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी दलित परिवार के घर खाना खाया और परिवारवालों से मुलाकात की।

परिवार ने माला पहनाकर आरती उतारकर योगी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महावीर के घर वालों से पूछा कि पीएम आवास मिलने में किसी तरह का पैसा तो नहीं देना पड़ा। इसके अलावा उनसे अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। परिवार के कहने पर उन्होंने भोजन भी किया।

उन्होंने खाने में तोरई की सब्जी और एक रोटी खाई। साथ ही घर के बच्चों से भी बात की। उन्होंने घर के बच्चों को माला भी पहनाई। सीएम से मिलकर परिवार काफी उत्साहित नजर आया। घर के बच्चों और अन्य सदस्यों ने सीएम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते चुनाव आयोग ने योगी के चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगाई थी। इस रोक के बाद यह उनका दूसरा निजी दौरा है। अयोध्या के बाद वह बलरामपुर जिले में स्थित शक्ति पीठ देवीपाटन भी जाएंगे। योगी का सबसे पहले मणिराम दास छावनी जाने का कार्यक्रम है।