उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस तथा आजमगढ़ और कन्नौज से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। शर्मा ने कहा, "जिस प्रकार का जनसमर्थन भाजपा को मिल रहा है, उससे यह तय हो गया है कि रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस को पराजय का स्वाद चखना पड़ेगा।"
कांग्रेस को सपा व बसपा की 'बी' टीम बताते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि हाथ के पंजे की देश को अब जरूरत नहीं है। इस पंजे ने देश को लूटा है और बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहेंगी पर विकास न करने वालों को जनता दण्ड देना जानती है। इस चुनाव में जाति व धर्म के बंधन टूट गए हैं और विकास का कहर विपक्षियों पर टूट पड़ा है। "इस चुनाव में मोदी की लहर नहीं बल्कि विपक्षियों पर मोदी की लोकप्रियता का कहर है।"
शर्मा ने कहा कि चुनाव में विपक्ष को अभी से हार नजर आने लगी है इसलिए उस हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने की तैयारी की जाने लगी है। वे चुनाव हारेंगे जरूर क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया। पहले चुनाव बिजली, पानी, सड़क के मुद्दों पर होते थे पर इस चुनाव में वे सभी मुद्दे गायब है क्योंकि मोदी ने उन सभी कामों को पूरा करके दिखाया है।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, राजद सभी एक दूसरे के पिछलग्गू बने हुए हैं। इनके पास कोई नीति अथवा सिद्धांत नहीं हैं। इनके पास विकास का कोई एजेन्डा नहीं है तथा ये केवल भाजपा व मोदी को रोकने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। दिनेश शर्मा ने कहा कि तृणमूल ने बंग्लादेश के घुसपैठियों को बंगाल में बुलाकर देश की छाती पर मूंग दलने के लिए डाल दिया है। यह हिन्दू व मुसलमान दोनों के लिए परेशानी का सबब है। हिन्दुस्तान के चुनाव में इन घुसपैठियों के बाद अब बांग्लादेश के कलाकारों को बुलाकर तृणमूल तथा कांग्रेस का प्रचार कराया जा रहा है। हिन्दुस्तान के चुनाव में इनकी कोई जरूरत नहीं है।
सीतापुर व कुशीनगर की चुनावी सभाओं में शर्मा ने कहा कि मोदी का परिवार स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर रहा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार वह है जिसके एक सदस्य पर आरोप है कि वह चार लाख रूपये से व्यवसाय आरंभ करके पहले 400 करोड़ रूपये के मालिक बन गए और अब चार हजार करोड़ रूपये की सम्पत्तियों को खरीदने की चर्चा है और ये आरोपी प्रधानमंत्री पर आक्षेप लगाते हैं।
शर्मा ने कहा, " जिसने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया । इन लोगों ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते समय देश की गरिमा का भी ख्याल नहीं रखा । इनके आरोपों पर प्रधानमंत्री को भी कहना पड़ा कि एक बुलेटप्रूफ होता है पर मैं गाली प्रूफ हो गया हूं।" उन्होंने कहा, "गली-गली में शोर है, एक बात श्योर है, हमारा पीएम प्योर है।"
दिनेश शर्मा ने कहा कि एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जान लेना चाहिए कि आतंकी भारत में घटना करके बिरयानी खाकर वापस चले जाएं, ऐसा अब नहीं होने वाला है। यह मोदी युग है, जिसमे गले लगाएंगे पर गला काटने का प्रयास किया तो घर में घुसकर मारेंगे ।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की तस्वीर बदलने के साथ ही नए भारत का निर्माण हो रहा है । आज हिन्दुस्तान शक्तिशाली राष्ट्रों में जाना जा रहा है । एक समय वह था जब दुनिया के बडे़ देशों में भारत की गरीबी के चित्र दिखाए जाते थे। आज मोदी के कमान संभालने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति अपने देश के नौजवानों से कहते हैं कि भारत से आने वाले होनहार युवा अपने देश के नौजवानों को बेरोजगार कर देंगे। इनसे बचकर रहना होगा। ये बदली परिस्थितियों को बताता है।
उन्होंने कहा कि आज भारत ताकतवर देशों में गिना जा रहा है । पहले आतंकी आते थे और घटनाओं को अंजाम देते थे पर भारत के प्रधानमंत्री अमेरिका, रूस, जापान और यूएन में मात्र पत्र देकर इसका विरोध करते थे और पाकिस्तान इसके जवाब में सबूत माँगने लगता था। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री सफेद कबूतर उड़ाकर पाकिस्तान को प्रेम का संदेश देते थे। वो गोली चलाते थे और ये कबूतर उड़ाते थे। इसके बाद जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब भी आतंकियों ने समझा कि पहले जैसे ही चलता रहेगा पर भारत ने बता दिया कि हमारे बहादुर जवान घर के अन्दर घुसकर मारना भी जानते हैं।
दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के करीबी एक क्रिकेट खेलने वाले नेता पाकिस्तान गए और वहां पर संदिग्ध आतंकी चेहरों व पाकिस्तान के सेनानायक से गले मिलकर जब भारत लौटे तो उनका पाकिस्तान प्रेम छलक पड़ा और लिख दिया "मेरा यार मेरा इमरान, अरे भाई तुम्हारा इमरान है तो जाकर पाकिस्तान में बताओ। यह देश अब्दुल कलाम, वीर हमीद जैसे 125 करोड़ हिदुस्तानियों का है।"