G-20 Summit: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे। बता दें योगी दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेगें, इस दौरान वह जी-20 देशों को राष्ट्रपति भवन में दिए गए रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे।राष्ट्रपति भवन में ये कार्यक्रम रात 9 बजे का रखा गया है, जिसमें तमाम मेहमान देशों के प्रतिनिधियों के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण दिया गया है।
वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत में आज राष्ट्रपति मुर्मू ने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया
आपको बता दें कि G-20 सम्मेलन के तहत वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत में आज, 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस रात्रि भोज कार्यक्रम में जी -20 देशों से आए विदेशी मेहमानों के साथ देश की कई बड़ी हस्तियों और तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस खास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस भोज में मिलेट्स से बने भोजन को खास तौर पर पेश किया जाएगा।इससे मिलेट्स को भी बढ़ावा मिलेगा।
दिल्ली में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई
दरअसल, जी-20 समिट को लेकर दिल्ली में बड़े स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। यहीं नहीं सीसीटीवी के जरिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है ताकि विदेशी मेहमान जब यहां से गुजरे तो वो हमारे देश की संस्कृति और भव्यता को देख सकें।