उत्तर प्रदेश

सपा नेता स्‍वामी प्रसाद पर भड़के जगतगुरु परमहंस, दिया विवादित बयान

Desk Team

अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। बता दें इस बार सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के परमहंस आचार्य ने कहा कि जो उन्‍हें गोली मारेगा उसे 25 करोड़ का इनाम देंगे। उन्होंने ने कहा, 'स्‍वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा। पैसे उसके घर भिजवा दूंगा। उसकी विधिक सहायता भी करुंगा। इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।'
सपा नेता स्‍वामी प्रसाद पर भड़के जगतगुरु परमहंस
इतना ही नहीं परमहंस आचार्य ने आगे कहा- 'इसके बावजूद अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्‍वयं गोली मारूंगा। मैंने देश का विभाजन करने वाले मोहम्‍मद अली जिन्‍ना और स्वामी प्रसाद का पुतला जलाया।' परमहंस आचार्य ने कहा कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने देश के विभाजन का जिम्‍मेदार जिन्‍ना की बजाए हिंदू महासभा और वीर सावरकर को बताया है इसलिए अयोध्‍या से आज इनाम की घोषणा करता हूं कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा।
स्वामी प्रसाद ने दिया था विवादित बयान
दरअसल, हाल ही में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने बांदा में कहा था कि भारत-पाकिस्‍तान का विभाजन इसलिए हुआ क्‍योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्‍ट्रों की मांग की थी। जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं वे राष्‍ट्र के दुश्‍मन हैं। मौर्य ने कहा था कि यदि कोई हिंदू राष्‍ट्र की बात करता है तो वो देश का दुश्‍मन है।