वाराणसी की ज्ञानवापी में शृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों की वस्तुस्थिति जानने के लिए आज सुबह एक बार फिर सर्वे शुरू हो गया है। शनिवार सुबह ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर, उनके सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में पहुंच गए हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा पर DCP आर.एस. गौतम ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो और अच्छी तरह से दर्शन भी हो उसके लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। सभी दर्शनार्थी अच्छे से दर्शन कर रहे हैं और सभी को अच्छी सुविधा भी दी जा रही है। मस्जिद के आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं 500 मीटर के दायरे में सभी दुकानों को बंद रखा गया है।
ज्ञानवापी मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ धाम के करीब स्थित है और स्थानीय अदालत महिलाओं के एक समूह द्वारा इसकी बाहरी दीवारों पर मूर्तियों के सामने दैनिक प्रार्थना की अनुमति मांगने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कर रही है ।बता दें कि, स्थानीय कोर्ट ने गुरुवार को सर्वे को लेकर अपना आदेश सुनाया था।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी को ओर से दी गई ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को तत्काल रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने कमेटी को आश्वासन दिया है कि, वे बाद में इस मामले पर सुनवाई करेंगे।