UP Crime: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिहार पुलिस का एक उपनिरीक्षक शराश की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यूपी पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपनी कार में अवैध शराब लेकर जा रहा था। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और बीयर के साथ अरेस्ट किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
HIGHLIGHTS
बलिया से बिहार पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी
सब इस्पेक्टर की गांड़ी से 120 लीटर शराब बरामद
यूपी पुलिस ने मामले की दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) कृपा शंकर ने बताया, बलिया शहर कोतवाली पुलिस ने बिहार पुलिस के उप निरीक्षक रवि किशन पाराशर को अपनी कार में भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर ले जाते समय यमुना बांध चाबी घाट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कुल 121.60 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
बिहार में बंद है शराब की बिक्री
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ही ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। आए दिन तस्कर शराब तस्करी के नए-नए तरीके निकालते है। और पकड़े जाने पर उनके हैरान करने वाले तस्करी के तौर तरीकों का पता चलता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।